West Bengal Election 2021 : BJP शामिल होते ही Mithun Chakraborty ने भरी हुंकार | वनइंडिया हिंदी

2021-03-07 368



Actor Mithun Chakraborty took membership of the Bharatiya Janata Party (BJP) at the Prime Minister's rally in Kolkata on Sunday. Mithun's inclusion in the BJP is considered to be very important for the party in the Bengal elections. He showed strong attitude when he joined the BJP. Mithun Chakraborty said from the stage of the rally of Brigade Ground in Kolkata, "I am a number one cobra .. If you bounce, you will become a photo." Mithun Da used all the punchlines to excite the crowd.

अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने रविवार को कोलकाता में प्रधानमंत्री की रैली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ग्रहण कर ली. मिथुन का भाजपा में शामिल होना बंगाल चुनाव में पार्टी के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।बीजेपी में शामिल होती उन्होंने कड़े तेवर दिखाए. मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड की रैली के मंच से कहा, "मैं एक नंबर का कोबरा हूं.. डसूंगा तो तुम फोटो बन जाओगे." मिथुन दा ने भीड़ के सामने जोश भर देने वाली सभी पंचलाइंस का इस्तेमाल किया.

#WestBengalElection2021 #PMModi #Mithun Chakraborty